---Advertisement---

जिंदल पावर कोल परिवहन कार्य में तय रेट के वादा खिलाफी एवं स्थानीय लोगों को रोजगार हेतु तमनार ट्रेलर वाहन मालिक संघ ने एसडीएम घरघोड़ा को सौंपा ज्ञापन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 03 14 17 41 22 52 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

गारे पेलमा 4/1/2/3 से जिंदल पावर लिमिटेड हो रहे कोल परिवहन ट्रांसपोर्ट अनूप रोड कैरिएर के द्वारा स्थानीय वाहन मालिकों को कार्य लागत दर से कम भाड़ा ( मजदूरी ) देकर शोषण किया जा रहा है कंपनी में एक ही व्यक्ति के द्वारा टेंडर प्रक्रिया में लागत से कम रेट डालकर कार्य किया जाता है कार्य में एकाधिकार होने की वजह से मजबूर स्थानीय वाहन मालिकों का ट्रांसपोर्टर निरंतर शोषण करता आ रहा है

IMG 20230314 174154

जबकि गारे पेलमा माईस एवं जे.पी.एल. प्लांट ब्लॉक तमनार में स्थित है इसलिए कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में स्थानीय लोगों का स्वयं का कार्य रहना न्यायसंगत एवं रोजगार उपलब्धता की दृष्टिकोण से जरूरी है जिसमें तय लागत दूरी के अनुसार न्यूनतम ( बेस ) रेट तय स्थानीय ट्रेलर वाहन मालिक संघ द्वारा निर्धारित हो पूर्व में 23/02/2023 से 27/02/2023 तक पांच दिवसीय गारे पेलमा में हुए धरना प्रदर्शन का समझौता थाना परिसर तमनार में जिंदल पावर प्रबंधन S.D.O.P सर , एवं वाहन मालिक संघ के समक्ष प्रबंधन ने वर्तमान मे 15₹ प्रति टन वृद्धि कर वर्तमान रेट ₹ 110 से ₹ 125 की स्वीकृति दी एवं दिनांक 19/03/2023 अवधि बाद हमारी मांगो को लागू करने का आश्वासन दिया गया परंतु आज वर्तमान में ए.आर.सी. द्वारा वादाखिलाफी कर रेट ( मजदूरी ) ₹ 110 प्रति टन ही दिया जा रहा है इसलिए वाहन मालिक विवश होकर पुनः 13/03/2023 सोमवार से गारे पेलमा IV / I D.C.P.P. गेट के सामने उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती । ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि इस गंभीर समस्या का निराकरण करें, आंदोलन शांतिपूर्वक बिना विवाद एवं पब्लिक आवाजाही को नहीं रोका जावेगा

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment