पत्थलगांव – दसवीं बोर्ड परीक्षा का निर्णय आते ही प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव जोकि जसपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड केराकच्छर के निवासी हैं राहुल यादव ने अपने मां-बाप के सपनों को सच कर दिखाया जब राहुल यादव जी से उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की में पहले पढ़ाई में बहुत कमजोर था और पढ़ाई में मेरा मन जरा भी नहीं लगता था फिर मां के सपने और पिता का आशीर्वाद ले कर कड़ी मेहनत कर दिन रात पढ़ाई में ध्यान दिया और आज परिणाम सब के सामने है इस खुशी को अपने परिवार और समाज और सभी गांवों वालों के साथ साजा करता हूं
मेरे इस मेहनत की सफलता मेरी मां और मेरे पिता रामेश्वर यादव जो की मेरे को पड़ाने के लिए दिन रात मेहनत की आज उनके सपने को मैंने साकार किया आगे मेरी मां का सपना है की में डॉक्टर बनू और में इस सपने को भी पूरा करने के लिए कोशिश करुगा !राहुल यादव ने आगे बताया कि कोई भी काम मेहनत से होता है और मन और दिल लगा के किया जाए तो किसी भी काम में सफलता मिलेगी उदाहरण आप के सामने है