---Advertisement---

जाट समाज का परिचय सम्मेलन एवं समाज के पदाधिकारियों का गठन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220411 WA0043

17 अप्रैल को जांजगीर में जाट समाज का छत्तीसगढ़ी स्तर पर सामाजिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जाट समाज के वरिष्ठ चौधरी महेंद्र प्रताप मलिक जी पूर्व एसडीओ हाउसिंग बोर्ड  के मार्गदर्शन में यह सामाजिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से जाट समाज के सभी लोगों को 17 अप्रैल को जांजगीर पहुंचने का आह्वान किया गया है, छत्तीसगढ़ एक भौगोलिक दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है जिसमें हर जगह जाट समाज के लोग बसते हैं परंतु कई बार दूरी होने के कारण आपस में मेलजोल कम हो पाता है उसी कमी को पूरा करने के लिए यह परिचय सम्मेलन जांजगीर में आयोजित किया गया है, साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों के निर्देशन पर समाज को गति देने के लिए एक समाजिक पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा, इसलिए सभी से निवेदन है कि इस सम्मेलन को सभी मिलकर सफल बनाएं, छत्तीसगढ़ कि हर जगह से जाट समाज के लोग इस आयोजन को सफल करने के लिए आपस में संपर्क करने हेतु प्रयासरत हैं जिनमें चौधरी प्रकाश जाखड़ पसा न चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा, चौधरी बलजीत सिंह सिवाच खरसिया चौधरी सुरेश मलिक अंबिकापुर चौधरी दिलबाग सिंह खत्री राजनांदगांव चौधरी बिरेंद्र राठी बंसी राठी बेमेतरा चौधरी ईश्वर सिंह जांजगीर चौधरी जितेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा, चौधरी आशीष सिंह खत्री खैरागढ़, चौधरी कपिल सिंह बिलासपुर, चौधरी मनोज जाखड़ बिलासपुर , चौधरी रमेश सिंह जी अमलाई,चौधरी लाखन सिंह गोदारा कोरबा,चौधरी सुरेंद्र सिंह गोदारा कोरबा,चौधरी अनिल सिंह हुड्डा कोरबा, चौधरी सुभाष जी विनायक पेट्रोल पंप छाल, चौधरी विरेंद्र चहल दुर्ग, चौधरी राजेश नेहरा दुर्ग, चौधरी अनिल मलिक खरसिया, चौधरी मांगेराम स्पोरान कोरबा, चौधरी दलबीर सिंह कोरबा, चौधरी मनोज स्पोरण कोरबा, चौधरी रविंद्र बुरा कोरबा, चौधरी दया किशन बुरा कोरबा, चौधरी सुनील नेहरा कोरबा, कैप्टन राम सिंह जागलान कोरबा, चौधरी ओमप्रकाश सिंधु कोरबा, चौधरी गजराज सिंह जमनी पाली, चौधरी गोपाल बुरा बिलासपुर, चौधरी राजेंद्र कुमार बिलासपुर, चौधरी मुकेश कादयान बिलासपुर, चौधरी प्रदीप कुमार बेमेतरा, चौधरी मनोज कुमार लांबा बिलासपुर, चौधरी संदीप कुमार पुनिया पसान, चौधरी नेहरा भेगरी घरघोड़ा

चौधरी समाज का सामाजिक बैठक जांजगीर मैं परिवार सहित 17 अप्रैल रविवार को 11:00 बजे अभिषेक पैंट कलेक्ट्रेट चौक जांजगीर में आयोजित है सभी जाट बंधु 11:00 बजे उक्त स्थान पर पहुंचे, संपर्क हेतु 98 271 84 550 नंबर पर ईश्वर सिंह से संपर्क करें।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment