जांजगीर में जाट परिचय सम्मेलन संपन्न , प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220419 WA0045

17 अप्रैल को जांजगीर में छत्तीसगढ़ी स्तरीय जाट सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ लोगों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया जिनमें चौधरी महेंद्र प्रताप मलिक बिलासपुर चौधरी मांगेराम शिवरान कोरबा चौधरी चौधरी रमेश जी अमलाई चौधरी रामनिवास जी मुंगेली चौधरी मोहन राम जी रायपुर उसके पश्चात समाज के पूरे छत्तीसगढ़ से आए हुए लोगों का परिचय हुआ सभी अपना अपना परिचय दिया।

IMG 20220419 WA0044


परिचय के बाद सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ जाट समाज की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई, अध्यक्ष चौधरी प्रकाश चंद जाखड़ पसान , उपाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा , चौधरी नरेंद्र नेहरा रायपुर चौधरी सुरेश मलिक अंबिकापुर चौधरी माला राम जी रायपुर कोषाध्यक्ष चौधरी ईश्वर सिंह जांजगीर सचिव चौधरी रविंद्र बुरा कोरबा को सर्व सम्मति से बनाया  गया, समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि हर 3 माह में अलग – अलग जगह पर बैठक आयोजित होता रहेगा , छत्तीसगढ़ में जाट समाज का इतना बृहद बैठक चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा चौधरी प्रकाश चंद्र जाखड़ पसान , चौधरी बलजीत सिंह खरसिया चौधरी , सुरेश मलिक अंबिकापुर एवं चौधरी ईश्वर सिंह का विशेष योगदान रहा , जाट समाज में जागृति एवं आपसी भाईचारा को बढ़ाने के लिए यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment