---Advertisement---

जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाने राष्ट्रीय सचिव ने दिया निर्देश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230419 WA0046

शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

IMG 20230419 WA0045

जिला कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों ने दिए सुझाव

पेंड्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी छत्तीसगढ़ विजय जांगिड़ का एक दिवसीय प्रवास जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ जहा कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल ताशे से जोरदार स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने कहां कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के द्वारा जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही की जा रही है उसके खिलाफ जय भारत सत्याग्रह का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसे हम सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना है
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा शासन की नई योजना रिपा के माध्यम से आज ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी विधानसभा में पुनः सहयोग की अपील किया ।
जिला संगठन प्रभारी विष्णु यादव,उत्तम वासुदेव,अर्चना पोर्ते, डॉक्टर नरेंद्र राय, गजमती भानु , धन सिंह कवर , तीनों ब्लाक अध्यक्ष ने भी उक्त बैठक को संबोधित किया। आज की बैठक में प्रमुख रूप से अशोक शर्मा, सुखदेव सिंह ग्रेवाल, शिव नारायण तिवारी, ओमप्रकाश बंका, नारायण शर्मा, राकेश मसीह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रमोद परस्ते, गुलाब सिंह राज, ज्ञानेंद्र उपाध्याय , बेचू सिंह, प्रशांत श्रीवास, अमोल पाठक,वीरेंद्र बघेल, अमन शर्मा, मनीष केशरी, अवधेश गुर्जर, पवन सिंह नागवंश, चंद्रभान मलैया, रामरतन पेंद्रो, बाला कश्यप, बूंद कुमार मास्को, गिरजा रानी पोट्टम, सहाना बेगम, संतोष मलैया, बलदाऊ सोनी, जगदीश यादव, हर्ष गोयल, श्वेता मिश्रा, मंजू सिंह ठाकुर, श्याम यादव, मालती वाकरे, ममता पैकरा, रियांश सोनी आशीष केसरी जगदीश यादव, गजरूप सिंह सलाम दया वाकरे एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात रेस्ट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के द्वारा बारी बारी मुलाकात किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment