जनचेतना मंच का वनाचल ग्राम कुरुंज खोल की मांगों को लेकर समर्थन में प्रदर्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhfTYzsPaNGN37 mEPAJsnJMb3AZE4Xz7CUCKiQSQcvSBKyD5OxewkRQIXH sIdxzYRrmISjo9G i2U8giRHTf0r1H1rZalBE 2ORgO XfbIHssWIYKzE92bWI4uapVeqtgD PGpRI9oQf0VDJdTyHE 0zj6rs8gEctcSgi8KmU DBgERb5ciOynBioOw=w304 h400

विकाश खंड घरघोड़ा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के सैकड़ों ग्रामीण आदीवासी महिला और पुरुष के साथ सड़क बढ़ते प्रदूषण एवं सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से मौत के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा की मांग को लेकर अम्बेडकर चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली प्रदर्शन करते हुए तत्काल सड़क बनाने पर ज्ञापन दिया गया और डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार सावंत जी को सीधे तौर पर कहा गया कि कई बार सड़क कि मांग पूर्व में किया गया है लेकिन जिला प्रशाशन ने कोई ध्यान नहीं दिया है जब कि यह क्षेत्र जिला खनिज न्यास की राशि के सीधे प्रभावित क्षेत्र है फिर भी महिलाओं को एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है सड़क के खराब होने के कारण यदि इस बार भी सड़क की मांग पुरी नहीं हुई तो हैं अगले महीने इसी तारीख को सड़क जाम कर देंगे और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा, वहीं इस मांग पर दीप्ति कलेक्टर शिव कुमार के द्वारा आज उप सरपंच संतु राम राठिया को अपने साथ टी एल सी बैठक में साथ के कर जिला कलेक्टर से मिलवा कर सड़क हेतु तत्काल टीम को कूरूंज खोल जाकर सड़क बनवाने का आश्वाशन दिया गया है वहीं कुरूंजखोल गांव की और  से रैली में मुख्य रूप से जन चेतना रायगढ़ के नित्या राठिया , निलकुमारी राठिया राजेश गुप्ता सविता रथ रहे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment