---Advertisement---

जंगल के बीच बसे गाँव मे कड़ी मशक्कत कर के पहुँच रहे ग्रामीण , सड़क नही होने से शासन की सुविधाओं से वंचित ….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210723 WA0074

घरघोड़ा को औधोगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है दो महारत्न की खदानों के साथ देश की बड़ी कंपनी स्थापित है इन कंपनियों के लिए जंगलों को काटने से नही चूक रहे है कंपनियों तक पहुँचने के लिए सड़के जंगल को काट कर आसानी से बना लिया जाता है , इसके बावजूद घरघोड़ा जनपद पंचायत से मजह 15 की दूर और एनटीपीसी से 6 से 7 किमी और एसईसीएल से 3 किमी दूर जंगलों के बीच हाँथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत चिमटापानी के आश्रित ग्राम कुरुंजखोल जो फॉरेस्ट विभाग की जर्जर सड़क से होकर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के खाईनुमा सड़क मरम्मत के नाम पर पैसे निकलते है पर काम कुछ नही होता । कुछ समय पूर्व बावहनपाली में विधायक लालजीत सिंह राठिया कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की थी जिस पर विधायक ने मंच से वन विभाग को सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किया गया था , परंतु वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताए जानकारी अनुसार वन विभाग ने मरम्मत के लिए 20 हजार की रकम पास की गई । 6 किमी की सड़क 20 हजार में सम्भव नही है कही न कही लीपापोती किया गया है

IMG 20210723 160756


आज भारी संख्या में  कुरुनजखोल की महिलाएं सड़क निर्माण की मांग को लेकर घरघोड़ा मुख्यालय आई थी , जहाँ ग्रामीणों ने विधायक लालजीत सिंह , जिला कलेक्टर से पत्र के माध्यम से एसडीएम घरघोड़ा , उप वनमंडल  घरघोड़ा, जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंपा कर जल्द सड़क निर्माण की मांग की है, जिससे महतारी एक्सप्रेस ,108 ,112 का लाभ व आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिल सके..


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment