छेड़खानी करने वाला 3 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , आरोपी को भेजा जेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230502 WA0039

छेड़खानी के फरार आरोपी प्रकाश पुष्टि निवासी वार्ड क्रमांक 13 को आज पुलिस ने उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी पिछले 3 माह से गिरफ्तारी के डर से लुक छुप रहा था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी ने महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए ऐसे अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की लिस्टिंग कर अपने अधीन विवेचकों को आरोपियों की सघन पतासाजी के निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये फरार आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिली है ।

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 13 निवासी प्रकाश पुष्टि (उम्र 30 वर्ष) के विरुद्ध स्थानीय महिला द्वारा शिकायत पत्र दिया गया था । शिकायत पत्र के अनुसार 29 जनवरी के रात्रि घर आते समय रास्ते में प्रकाश पुष्टि द्वारा महिला पर बेहद अशोभनीय कमेंट कर गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर गंदी नियत से उसके शरीर को स्पर्श किया था । महिला के शिकायत आवेदन की जांच पर पीड़िता के साथ घटना समय घटनास्थल पर मौजूद गवाहों ने भी प्रकाश पुष्टि द्वारा छेड़खानी की पुष्टि किए । मामले में 27 फरवरी 2023 को थाना घरघोड़ा में आरोपी पर धारा 294, 506, 323, 354, 354 (क) भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना के बाद से घरघोड़ा पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा था । आरोपी अपने घर से फरार था जिसकी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी घरघोड़ा मुखबीर लगाए हुए थे कि आज सुबह आरोपी को उसके मोहल्ले में देखे जाने की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह के हमराह स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी प्रकाश पुष्टि को हिरासत में लिया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी के कृत्य पर जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा जिला जेल दाखिल किया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment