जिस तरह से थाना छाल क्षेत्र के ग्राम बोजिया में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर आपत्तिजनक सूअर के सिर के साथ एक धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में छाल पुलिस द्वारा किया गया । आपको बतादें गत 5 दिसबंर की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनके बोजिया निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में सुअर का कटा हुआ सिर फेंक कर साथ में एक धमकी भरा पत्र रखा गया था । लिखित शिकायत पर छाल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था मामला वर्ग विशेष की भावनाओं से जुड़े होने के कारण मामले को संजीदगी से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में छाल एवं साइबर सेल की टीम को शीघ्र दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छाल पुलिस ने खरसिया एसडीओपी के नेतृत्व में तथा साइबर सेल के सहयोग से बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ कर रिमांड पर भेजा गया । सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए पुलिस की तत्परता से क्षेत्र के लोगों ने छाल पुलिस की कार्यशैली से खुश होकर उनका धन्यवाद दिया तथा उनके प्रति आभार जताया। प्रेस क्लब छाल ने भी थाना पहुंचकर छाल थाना प्रभारी बी डहरिया को पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर उनका आभार जताया जिसमें प्रेस क्लब छाल के अध्यक्ष विजय राठौर, संरक्षक बुधराम अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।
छालथाना प्रभारी डहरिया का प्रेस क्लब ने किया सम्मान
Published On: December 13, 2022 8:42 am