प्राईवेट परीक्षार्थियों हेतु सिट बढ़ाने व आनॅलाईन परीक्षा कराने हेतु परिषद ने किया आग्रह
उच्च षिक्षा मंत्री एवं कुलपति सह कुल सचिव एस.एन.पी. विष्वविद्यालय से किया आग्रह
घरघोड़ाः छात्रहित में कार्यरत छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई घरघोड़ा द्वारा समस्त छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर माननीया राज्यपाल महोदया, उच्च षिक्षा मंत्री श्री उमेष पटेल एवं कुलपति सह कुल सचिव एस.एन.पी. विष्वविद्यालय के नाम आज ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बिन्दु क्रमांक 01 में प्राईवेट परीक्षार्थियों को हो रही तकनिकी समस्याओं के कारण नामांकन भरने में समस्या, परिक्षा फार्म सिट भर जाने के कारण न जमा कर पाने जैसे विभिन्न ज्वलन्त समस्याओं को उठाया गया। उक्त समस्या के कारण परीक्षार्थियों को दर बदर की ठोकर खाने हेतु विवष होना पड़ रहा है तथा परीक्षा फार्म अतिंम तिथि तक नभर पाने पर परीक्षा से वचिंत होने के भय से भयाक्रान्त हैं।उक्त समस्याओं के लेकर महाविद्यालय एवं विष्वविद्यालय में आवेदन निवेदन करने के पश्चात् भी किसी प्रकार की कार्यवाही न होने की स्थिति में अंततः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माननीया राज्यपाल महोदया, उच्च षिक्षा मंत्री जी से ज्ञाापन के माध्यम से निवेदन किया गया है।
बिन्दु क्रमांक 02 के अनुसार वैष्विक कोरोना महामारी के फैलाव की स्थिति में भी विष्वविद्यालय के आॅफलाईन परीक्षा आयोजित करने के विरुद्ध छात्र-छात्राओं व अभिभावको की चिन्ता को व्यक्त करते हुए राज्यपाल महोदया को धरातलीय समस्या से अवगत कराया।उक्त संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की गई है कि वैष्विक कोरोना महामारी के आॅमीक्राॅन वेरिएन्ट के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए तथा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, प्राध्यापकों एवं सर्व संबंधित जनमानस के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में संवेदनापूर्वक विचार करते हुए पूर्व की भांति आॅनलाईन प्रणाली से वार्षिक तथा सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाना उचित प्रतित होता है।
माननीया राज्यपाल महोदया, उच्च षिक्षा मंत्री श्री उमेष पटेल एवं कुलपति सह कुल सचिव एस.एन.पी. विष्वविद्यालय के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.), घरघोड़ा को ज्ञापन सौपने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेष कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ट कार्यकर्ता रोषन कुमार पण्डा, मनोज निषाद, पूव्र नगर मंत्री रोबेन जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पंडा, यष सिन्हा, संरक्षक स्वरुप श्री रितेष शर्मा, तमनार के वरिष्ट समाजसेवी श्री बंषीधर चैधरी तथा वर्तमान कार्यकारिणी से तुषार होता, कुषाल अहमद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व रोषन कुमार पण्डा एवं मनोज निषाद ने किया।
रोशन कुमार पण्डा, पूर्व प्रदेष कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ट कार्यकर्ता:- वैष्विक कोरोना महामारी के फैलाव के कारण पूर्व की भांति आॅनलाईन पद्यति से परीक्षाओं का आयोजन छात्रहित में होगा। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, प्राध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।
मनोज निषाद, पूर्व प्रदेष कार्यसमिति सदस्य वरिष्ट कार्यकर्ता:- प्राईवेट परीक्षार्थियों की समस्या के दृष्टिगत सिट बढ़ाया जाना तथा परीक्षा फार्म भरने हेतु तिथि को आगे किए जाने की आवष्यकता है।यह समाज व छात्रहित में है।इससे पालको में संतोष व्याप्त होगा।