---Advertisement---

छत्तीसगढ़ महाबंद के तहत रामनिवास टाकीज चौक रायगढ़ में धरना आंदोलन सफल ।

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210924 WA0016

रायगढ़:-छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बी. एस. नागेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आदिवासी समाज के प्रमुख मांग में बस्तर क्षेत्र से क्रमशः सारकेगुड़ा, ताड़मेटला, गोम पाद , चिदगेलूर, सिलेगर  में फर्जी मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा,परिवार के एक ब्यक्ति को शासकीय नौकरी,घायल परिवार को 5 लाख रुपये मुवावजा, तथा तत्कालीन कलेक्टर, एसपी, डीआई जी,आई0जी गृह मंत्री मुख्यमंत्री व मारने वालों के ऊपर भी FIR दर्ज किया जाय। सम्पूर्ण बस्तर में शांति ब्यवस्था कायम होनी चाहिए। सरगुजा सम्भाग में अति विशिष्ठ पंडो जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो को खून की कमी व भूख से मारे जा रहे है, स्वास्थ्य व फूड आधीकरियो के खिलाफ़ FIR करने। पदोन्नति में आरक्षणं व बैकलाक पदों की भर्ती ,करनेअनुसूचित जाति,जनजाति  पालकों के आय सिमा 2.50 दो लाख पचास हजार को समाप्त करने, अनुसूचित क्षेत्रो में पेशा कानून लागू करने,18 जनजातियों का मात्रात्मक त्रुटि  सुधारकर जाती प्रमाण पत्र जारी करने,फर्जी जाती प्रमाण पत्र धारी शासकीय सेवकों को बर्खास्त करने,आदिवासी सलाहकार परिषद का अध्यक्ष आदिवासी को बनाने,एट्रोसिटी एक्ट का पालन करने,170 ख के प्रकरणों का निपटारा कर मूल भूस्वामी को जमीन वापस कराने,सहित 8 स्थानीय समस्याओं के साथ प्रादेशिक आव्हान पर दिनांक 20/09/2021 को राम निवास टाकीज चौक रायगढ़ में 500 आदिवासी साथियो के साथ धरना आंदोलन किया गया । आदिवासियों व सहयोगियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि रोड स्वतः ही जाम हो गया था। धरना आंदोलन में 500 के तादाद में सभी ब्लाकों से आदिवासी लोग शामिल हुए,कार्यक्रम 11 ,30 बजे से प्रारम्भ हुआ और 2,30 बजे समाप्त हुआ। 

IMG 20210924 WA0017



धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश  सयुक्त सचिव विनोद भगत,महिला जिलाध्यक्ष सोमती सिदार,युवा कार्यकारी अध्यक्ष जयंत टेकाम,जिला महासचिव अमृतमनी प्रजा,सचिव नारायण सिदार,नगर अध्यक्ष उमेश कु.तिर्की,युवा संयूक्त सचिव चक्रधर सिदार,युवा उपाध्यक्ष सहनी राम सिदार,ब्लाक अध्य्क्ष  लैलूंगा गोवर्धन अगरिया,ब्लाक अध्यक्ष धरमजयगढ़ महेंद्र सिदार,मनहरण सिदार युवा सयुक्त सचिव दीजोरी सिदार युवा उपाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष खरसिया बिरसिंग राठिया।भैना समाज से,खगेश्वर सिदार,सेत राम सिदार अशोक सिदार,गोंड़ समाज से सुदामा जगत,श्याम लाल टेकाम केदार नाथ सिदार, सत्यवती सिदार,सूर्यकांति सिंह,कविता नेताम,पुतिम नेताम,गीता सिदार, कर्मावती सिदार,बृन्दावती,टीकाराम, लीलावती, सुकोबाई, रिकमती गुरुवारी,जमुना जानकी , उरांव समाज सरना से आनंद भगत, पुष्पेन्द्र बरुआ, अगरिया समाज से राजेश कुमार,जहर सिंग,उसतराम ,कलंगा समाज से अस्माबाई,राधेश्याम, राम,मुतनराम,चमरा , कंठीराम, सन्तराम, कीर्तिरामानसिंह, घसिया राम, तुलाराम छोटेलाल,पिछालु सुखराम ,जीधन, दिलबोध, सुंदरलाल पितराम,बलिराम, लालाराम, मनुराम, धनीराम,सन्तराम,दयाराम,समरू,परमेश्वर,सोहनलाल,कंवर समाज से ओमप्रकाश पैंकरा, सुलोचना राठिया,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ महाबंद कार्यक्रम में सभा को बी एस नागेश,जयंत बोहिदार,सोमती सिदार,दीजोरी सिदार,कविता नेताम,सुदामा जगत,गोवर्धन अगरिया,राजेश अगरिया,महेंद्र सिदार,बिरसिंग राठिया,के द्वारा सम्बोधित किया गया।कार्यकम के अंत मे रायगढ़ तहसीलदार श्रीमान राठौर साहब को आदिवासियों के संवैधानिक समस्याओ का ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment