


जानकारी अनुसार राजन प्रसाद दिव्य ने आर पी ग्रुप के नाम से एक कंपनी का संचालन करता है , जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के जनता लगभग 2000 से अधिक आम नागरिक को मुनाफे का प्रलोभन दे कर अरबो रुपये का गबन कर लिया ।यह सिलसिला 2015/ 16 से चला आ रहा है और आज भी इसकी वसूली मेवा राम साहू , भोला प्रसाद , भुवन सिंह साहू , रामायण , महेंद्र सिंह ठाकुर इत्यादि के द्वारा कराया जा रहा है जिसमे जनता को गुमराह कर चुप्पी साधा हुआ है । जिन जनता को 6 करोड़ का लालच दिया है तो निःसंदेह 10/ 20 लाख का कर्ज कर चुका होगा ।राजेन्द्र प्रसाद दिव्य की इस सोची समझी साजिश में जिला सरगुजा , रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर , बिलासपुर अन्य कई जगहों के नागरिक शामिल है जो आज भी उम्मीद के सहारे है ।राजेन्द्र प्रसाद दिव्य के इस खेल तमाशा में शायद प्रशासनिक अधिकारी , नेतागण , शामिल हो सकते है जिनका हवाला हमेशा दिया जाता है इस वजह से इस मामले को दबाया गया है ।जैसे कि इनकम टैक्स अफसर , रायपुर मंत्रालय के अधिकारी , आदिजिन लोगो का नाम राजेन्द्र प्रसाद दिव्य लेते है इनकम टैक्स ऑफिसर अशोक नायक लीडर के डी महंत , आर पी ग्रुप यूरेनियम पावर डायरेक्टर दीपक प्रसाद मिश्रा , रायपुर मंत्रालय के प्रशासन विभाग के सचिव श्री डॉ कमल प्रीत सिंह , एवं अन्य सी एस अधिकारी चीफ सेक्रेटरी जोसेफ एवं रॉय आदि के नाम का गलत उपयोग कर लोगो को गुमराह किया जाता है ।राजेन्द्र प्रसाद दिव्य के इस अवैध वसूली के रूप में गुमराह लोगो को न्याय की अपेक्षा है और लोगो का रकम वापस करने में शाशन / प्रशासन से उचित जांच की आस लगा रहे है ताकि उनपर हुए कर्ज का भुगतान कर सके और चैन की नींद ले , जिनपर गवाह = नागेश्वर दास महंत , उत्तम मानिकपुरी , प्रकाश दास , नरेश बंजारे , भानु सोनी , अजित गुप्ता , भोजराज ,अन्नू आजाद ,अनित दास , ज्योति चौहान , जालंधर पैकरापरदेसी राम चौहान , बाबू लाल , मनमोहन दास महंत , हरनारायण साहू प्रशासन को नींद में जगाने का बीड़ा उठाया है ।राजेन्द्र प्रसाद के नाम पे पहले भी एफ आई आर कोरबा रामपुर थाना में हो चुका है ।जिस पर फर्जी शाशन के मुहर , शासन के लोगो , ऑडियो कॉल , वीडियो स्टेटमेंट अन्य फर्जी दस्तावेज शामिल है ।

















