लैलूंगा- छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के नवनिर्वाचित सलाहकार श्यामलाल प्रधान लैलूंगा दौरे पर पहुंचे जहां आंचलिक सभा कोलता समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्थानीय विश्राम गृह में फूल माला एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया। आंचलिक सभा कोलता समाज के पदाधिकारियों ने सरगुजा (कंठी) से लैलूंगा पहुंचे श्यामलाल प्रधान को बधाई दिया एवं कहा कि इससे पूरा कोलता समाज गौरवान्वित हुआ है। इस दौरान श्यामलाल प्रधान ने कोलता समाज के सभी पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों के साथ चर्चा की एवं आभार व्यक्त किया।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।