



डेस्क – खबर खुलेआम ( अमरदीप चौहान )
ग्राम पंचायत देवगढ़ के चौहान मोहल्ला विकास समिति द्वारा समाज के होनहार छात्रों का सम्मान करते हुए उनके माता पिता को शुभकामनायें एवं बधाई दी गयी। समाज के पदाधिकारियों से चर्चा करने पर जानकारी मिली की वे इस सम्मान समारोह का आयोजन इसलिए कर रहे हैं की समाज के होनहार विद्यार्थियों की हौसलाआफजाई हो, अन्य छात्र भी इनसे प्रेरणा लें और बाकी छात्र भी अव्वल दर्जा अपने अपने जगह में हासिल कर सकें और पालकगण भी अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें। चौहान मोहल्ला विकास समिति ग्राम देवगढ़ स्थानीय सामाजिक संगठन है जो अपने मोहल्ले में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है साथ ही समाज का आर्थिक सामाजिक विकास हो इस पर विशेष कार्य योजना बनाते आ रहे हैं इसी तारतम्य में शिक्षा के महत्व एवं प्रचार प्रसार हेतु समिति द्वारा हाईस्कूल परीक्षा व हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2022 – 2023 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी दुर्गा चौहान पिता राम देव माता अनीता चौहान जो 76% अंक अर्जित किए हैं एवं कक्षा बारहवीं से विशाल चौहान पिता अरुण माता गीता चौहान ने 62.6% अंक अर्जित किया जिनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त अवसर पर सामाजिक पदाधिकारी पूरन चौहान – अध्यक्ष , गोविंद चौहान- उपाध्यक्ष, जीवन चौहान- सलाहकार , संतोष चौहान- उप सलाहकार , शांतिलाल चौहान – व्यवस्थापक , नीलकमल चौहान – सचिव , राम देव चौहान – सह सचिव, समाज के कार्यकारणी सदस्य जगत चौहान , चेतराम चौहान, गणेश चौहान , भागीरथी चौहान, अश्वनी चौहान, अरुण चौहान , विनोद चौहान, दयानंद चौहान , महेंद्र चौहान , गोविंद चौहान, सत कुमार चौहान , यमुना प्रसाद चौहान, प्रीति चौहान एवं समाज के समस्त माताओं एवं बहनों के साथ-साथ बच्चों की भी उपस्थिति रही।


