डेस्क – खबर खुलेआम
शासन के महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए लगे मशीनों की अगर देखभाल ना की जाय तो सरकारी रूपयो का दुरुपयोग होना शुरू हो जाता है और इन योजनाओं का किसी को भी लाभ नहीं मिलता ऐसी ही एक घटना धरमजयगढ़ वन विभाग की है जिसे विभागीय लापरवाही कहे या फिर चोरों के हौसले बुलंद समझ से परे है बता दें कि मामला धरमजयगढ वन परिक्षेत्र का है जहां तराईमार परिसर के कक्ष क्रमांक 364 पी. एफ. ग्राम मेढरमार ग्राम पंचायत बायसी कालोनी में छ.ग. शासन के महत्वाकांक्षी योजना से आवर्ती चराई कार्य (गोठान) हेतु बोर खनन कार्य करने के बाद दिनांक 05.04.2022 को सोलर प्लेट बोर पम्प लगाया गया था। जिसे दिनांक 30.05.2023 को परिसर भ्रमण के दौरान देखा भी गया था लेकिन उसके बाद उक्त आवर्ती चराई कार्य गोठान क्षेत्र में लगे बोर पम्प को किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। ऐसे में घटना की रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है जिसमे स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल में लगी हुई है।