दीपक मिश्रा के सुपरविजन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
रायगढ़ पुलिस व रामानुजगंज पुलिस संयुक्त टीम ने मयमाल चोरों को किया गिरफ्तार
एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश एएसपी संजय महादेवा एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में ट्रेलर हार्स को चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । 20 नवंबर के दोपहर 3 बजे वाहन क्र सीजी 13 एजी 1955 के चालक सौरभ तिर्की जामपाली कोयला ढुलाई का काम करता था दिनाँक 21 नवंबर को सुबह 9 बजे ट्रेलर का ट्राली एफसीआई के पास खड़े किया जगह पर हार्स नही दिखने से ड्राइवर से सम्पर्क किया गया परंतु ड्राइवर से सम्पर्क नही हुआ । जिस पर प्रार्थी ने थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर विवेचना अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया । गवाहों के बयान के आधार पर घटना स्थल निरीक्षण कर बारीकी से पूछताछ किया गया । विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ड्राइवर उक्त 22 लाख की ट्रेलर का हार्स को झारखंड बेचने ले जा रहा है सूचना के आधार पर ड्राइवर का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया ।
सूचना के आधार पर रामानुजगंज जिला बलरामपुर की पुलिस के सहयोग से बेचने ले जा रहे हार्स को रोककर ड्राइवर सौरभ तिर्की सहयोगी कपिल देव सिंह से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपराध करना कबूल किया गया । जिस पर घरघोडा पुलिस द्वारा हार्स सीजी 13 एजी 1955 को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में एएसआई राजेश मिश्रा आशिक पन्ना कन्हैया भगत के साथ रामानुजगंज पुलिस की भूमिका सराहनीय रही ।