2 जुलाई को पूरा छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। जिसके लिए सकल हिंदू समाज के अपील पर घरघोड़ा नगरीय क्षेत्र में बंद को समर्थन देने के लिए पूर्व संध्या पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आग्रह किया है की सभी अपने प्रतिष्ठान, दुकान, ब्यापारीयो की सुरक्षा के लिए स्वस्फूर्त बंद करें व सभी उपभोक्ता से अपील सभी उदयपुर में घटित नृशंस हत्या एवं बर्बर हत्या के विरोध में अपनी संगठित हिंदू शक्ति का परिचय देते हुए, कट्टरवादी इस्लामिक जिहादी मानसिकता को पहचान कर उस पर विजय प्राप्त करने को आगे आएं। घरघोड़ा मे चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को समर्थन कर पूर्ण रूप से सफल बनाने सभी व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील की अपील की है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में कट्टरवादी जिहादियों ने निर्दोष कन्हैयालाल तेली जो दर्जी का कार्य करता था, उसकी हत्या कर दी। सकल हिंदू समाज में बंद को सफल बनाने हेतु कल सुबह 7:30 बजे सभी से जय स्तंभ चौक में एकत्रित होने का अनुरोध किया है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स घरघोड़ा इकाई ने किया बंद का समर्थन
Published on: