विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक समाज प्रमुख ने भाग लिया
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में प्रत्याशी चयन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत अराईमुड़ा में आयोजित किया गया था , कंवर समाज के अध्यक्ष मेहत्तर राठिया ने बैठक में राठिया कंवर समाज के प्रत्याशी को एक मत से वोट देने का प्रस्ताव रखा गया , बैठक में 100 से अधिक समाज प्रमुखों उपस्थित रहे जिन्हों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव का स्वागत करते हायर पारित किया गया। बैठक में कवंर समाज अध्यक्ष मेहत्तर राठिया औराईमुड़ा नमीराम आमपाली गुड़गुड़ जेयकुमार संबलपुरी नेहरू राठिया लैलूंगा घसियाराम राठिया घनश्याम मंदर कन्हैया फूलचंद ईश्वर गणेश चरण बसत भमरबर राठिया भगोरा रायगढ़ विधान सभा से लगभग 100 समाज प्रमुख उपस्थित रहे ।