थाना लैलूंगा के अपराध क्र.24/2017 के आरोपी रविशंकर गुप्ता वर्ष 2017 से फरार चल रहा था जिसे सायबर सेल व पुलिस पार्टी द्वारा लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी वही सूचना के अधार पर उप निरीक्षक जीपी बंजारे टीम के साथ जामगांव एमएसपी प्लांट रवाना हुए वही आरोपी को प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है आरोपी रवि शंकर गुप्ता एवं लंबोदर सिंह बेस पर ग्राम आमापाली एवं लारीपानी में तालाब निर्माण एवं स्टॉप डेम निर्माण में भारी अनियमितता किए जाने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता रामकुमार उर्फ रामनिवास अग्रवाल निवासी रायगढ़ के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24 2017 धारा 420 467 468 471 भादवि के तहत विवेचना किया जा रहा है वही दूसरा आरोपी लंबोदर बेस को पहले ही गिरफ्तार किया गया था आरोपी रविशंकर गुप्ता को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जीपी बंजारे आरक्षक आनंद निराला एवं साइबर सेल के राजेश पटेल वह लैलूंगा थाना प्रभारी एल पी पटेल के द्वारा जीपी बंजारे को आरोपी के लोकेशन से लगातार वाकिफ कराते रहें जिससे आरोपी रवि शंकर गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
चार साल से फरार चल रहा आरोपी रविशंकर गुप्ता पहुँचा जेल , लैलूंगा पुलिस को मिली सफलता
Published on: