
गीता पटेल उम्र 38 वर्ष पति लोकनाथ पटेल , डोंगमहुवा थाना तमनार की रहने वाली टेरम मायके आई थी जानकारी अनुसार महिला अपनी लड़की की ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरने अपने भाई पुनि राम पटेल के साथ मेस्ट्रो स्कूटी में घरघोड़ा जा रहे थे धरमजयगढ़ रोड में लक्की ढाबा के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर की मुंडी की पीछे हिस्से से जोरदार ठोकर लगने से स्कूटी से महिला के गिरने से मौत हो गई । उक्त घटना सुबह के 9: 35 की बताई जा रही है । परिजनों व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुँच गई है

बताए अनुसार उक्त मृत महिला की 4 बेटियां बताई जा रही है पति मानसिक रूप कमजोर है पूरे परिजनों की जवाबदारी मृतिका माँ के ऊपर थी , 4 बच्चे अनाथ हो गए ।
एसईसीएल में प्रतिदिन सैकड़ों चलने वाली गाड़ियों की वजह से सड़क की दुर्दशा हो गई है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही , कही न कही सड़क का उपयोग एसईसीएल कंपनी अपनी कमाई के लिए उपयोग कर रही है , देखने वाले के बताए अनुसार उक्त लाल रंग की ट्रेलर गाड़ी बरौद खदान की तरफ तेजी से जा रही थी
इस तरह आये दिन हो रही सडक हादसे से कई परिवार बेघर हो रहे है ।

