



डेस्क खबर खुलेआम
ग्राम पंचायत चारभाठा में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।आदिवासी दिवस को लेकर सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया , इस दौरान जनजातीय समाज को एकजुट शिक्षित और विकसित करने का संकल्प लिया गया गांवमुखिया (सियान, सज्जन, बैगा) पंच, पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच ,पुर्व जनपद अध्यक्ष और युवा वर्ग के लोगों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

आदिवासियों की परंपरागत नृत्य किया गया. साथ ही आदिवासियों ने हाथ में पोस्टर लेकर एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान का बैनर लेकर ढोल नगाड़े के साथ नारा लगाते नजर आये , भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान ग्राम चारभाठा पंचायत के समस्त आदिवासी कल्याण समिति और ग्राम के लोगों के साथ मिठाइयां बांटकर आदिवासी दिवस मनाया।



