स्थानीय प्रशासन के बड़े अधिकारी के सामने उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां !!
टीका लगाने आये कई युवाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम सुबह 8 बजे से टीका लगवाने आये है और निर्धारित समय में अपना आधार कार्ड जमा कर दिया है हमारे बाद में आये लोगो का टीका पंजीकरण कर दिया व टीका लगाव कर चले गए उसके बाद भी लगभग 2 घंटे तक हमने इंतिजार किया फिर भी हमारी बारी नही आई और भीड़ भी बहुत ज्यादा हो गई संक्रमण का खतरा होने के कारण हम अपने घर वापस जा रहे है स्वस्थ विभाग द्वारा आधार कार्ड राशन कार्ड जमा कराया गया ,उसके बाद अपने चिरपरिचित लोगों का पहले पंजीकृत कर के टीका लगाया। जान पहचान के अभाव में हमारे पहचान पत्र को दरकिनार कर दिया गया जिसके कारण आज हमें टीका लगाने से वंचित होना पड़ रहा है ।
हॉस्पिटल परिसर में अव्यवस्था का आलम है टीका लगाने के लगी लाइन व परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का खुल कर मख़ौल उड़ा रहे है अस्पताल परिसर एक ही जगह में जाँच कराने आये ब्यक्तियो के पास टीका लगाने वाले लोगों को खड़ा किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य ब्यक्तियो में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता इस तरह की सुधार करने स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की जा रही है । स्थानीय प्रशासन के निष्क्रिय रवैये से लोगो मे आक्रोश है साथ ही टीका लगाने वाले ब्यक्तियो में संक्रमित होने भय का माहौल बना दिया है ।