शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घरजियाबथान में आज शनिवार को विश्व मानव अधिकार दिवस के मौके पर भारतीय मानव अधिकार एसोसियेसन जशपुर पत्थलगांव के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समेत भारी संख्या में विद्यार्थियों के पालक मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर राज्यगीत के साथ किया गया। जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा में “हमर पारा तुहर पारा” कर्मा नृत्य की सुंदर प्रस्तुती कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर पत्थलगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं दैनिक अखबार जशपुरांचल के संपादक विजय त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रवाल दैनिक अखबार नवभारत, बीआरसी पत्थलगांव शैलेंद्र सिंह,विद्यालय प्राचार्य वेदानंद आर्य, यातायात प्रभारी मनोज साहू,भारतीय मानव अधिकार एसोसियेशन जिलाध्यक्ष अजय राजपूत दिपेश रोहिला दैनिक अखबार अमनपथ महेश यादव जगरनाथ पाढ़ी रोहित यादव बसंत साहू हृदयानंद बेहरा अनुक सिदार माधुरी यादव तेजकुमारी यादव, गुलाब कुजूर जीवन राठिया ऋषि श्रृंगार सुशील देहरी विकास गुप्ता समेत गणमान्य नागरिक और अभिभावक मौजूद रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि विश्व मानव अधिकार दिवस हम प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मनाते है। संविधान आखिर क्या है लोगों को संक्षिप्त में समझने की जरूरत है। जो मानव के मौलिक अधिकारों को संजो कर रखने और कल्याण के लिए चुनिंदा किताब बनाई है। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। अब समय आ चुका है कि शिक्षा के माध्यम से अपनी आने वाली पीढ़ियों का उद्धार कर सके।
पत्रकार राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव को अपने अधिकार के साथ साथ अपने मूल कर्तव्य के बारे में भी जानना चाहिए। मानव अधिकार के बिना व्यक्ति का जीवन शून्य है। हमे अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं होने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मानव अधिकार की जानकारी शिक्षा के माध्यम से स्वत ही मिल जाएगी। आज का दिवस अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवम प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज विश्व मानव अधिकार दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं को संकल्प लेना होगा कि समाज में बड़े तीव्र गति से फैल रहे नशा को दूर करने जिस बच्चों के भी परिवार में चाहे माता– पिता हो या दादा दादी हो यदि प्रतिदिन शराब का सेवन करते है । तो उन्हें रोकने बच्चे अपनी जिद पर अड़ जाए। उदाहरण में उन्होंने कहा की जैसे बच्चे अपनी मांग पूरी करने के लिए खाना छोड़ देने,आदि आदि की मांग पर धमकी शब्द का प्रयोग कर जिद पर अड़े रहते है इसी प्रकार उन्हें शराब छुड़ाने दिखावे के लिए जिद करना होगा। वहीं उन्होंने मानव अधिकार संगठन की ओर इंगित करते हुए कहा की छात्रा छात्राओं तथा आम लोगों को मानव जीवन से जुड़ी कर्तव्य एवम अधिकार को जानने समझने एक पाठ्यक्रम लागू किया जाना चाहिए। जिसकी शिक्षा कक्षा 6 वीं से ही पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रारंभ किए जाने एवम मांग रखने की आवश्यकता है। जो कक्षा वार अलग अलग नियमों की जानकारी पुस्तकों के माध्यम से लोगों को प्राप्त हो सके। वहीं कर्मा नृत्य करने एवं राज्यगित की मधुर ध्वनि से स्वागत करने छात्राओं को 500–500 देकर प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया।
जिलाध्यक्ष अजय राजपूत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को मनाने के लिए आदेशित किया गया था। जिसे लेकर आज घरजियाबथान मे भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जशपुर के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानव अधिकार के क्षेत्र में अपने अधिकारों को जाना और इससे यह ज्ञात होता है कि मानवता पुरे विश्व में बनी रहे। उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं समेत सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।