घरघोडा स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में हाँथ आजमाने उतरे रायगढ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 03 10 19 21 30 56 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

एसपी सदानंद कुमार के घरघोड़ा थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान घरघोड़ा स्टेडियम पहुँचे , मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से मिले । क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों की सुविधा अभ्यास स्तर को देखते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलें । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा थाना प्रभारी घरघोड़ा हर्षवर्धन बैश जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे कोच कमलेश शर्मा भी उपस्थित थे ।

IMG 20230310 WA0058

पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे से खेलें एवं आगे बढ़े आगे बढ़ने के लिए अनुसासन के साथ मेहनत करने को बहुत महत्वपूर्ण बताया , खेल के लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही । मैदान में उपस्थित एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक को अपने पास पाकर गर्व महसूस किए । पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में टर्फ विकेट व बन रहे क्रिकेट इंडोर देखकर प्रसन्नता ब्यक्त किया

Screenshot 2023 03 10 19 22 09 19 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment