घरघोडा में एसडीएम रिषा ठाकुर ने नेवता के साथ मतदान करने दिलाई शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230825 WA0070

प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जोरो पर है उसी कड़ी में आज घरघोडा के हाई स्कूल मैदान में एसडीएम रिषा ठाकुर की अगुवाई में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

IMG 20230825 165914

कार्यक्रम में एसडीएम रिषा ठाकुर ने मतदाताओं को जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने का नेवता देते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Screenshot 2023 08 25 17 03 50 79 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

आपको बता दे एसडीएम के दिशानिर्देश में तहसीलदार विकास जिंदल के द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज नगर में लगभग 2 हजार की संख्या में उपस्थित अलग अलग विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका व स्कूली बच्चों के सहयोग से स्वीप का मोनो भी तैयार किया गया। और साथ ही घरघोड़ा क्षेत्र में आये नई वधुओं का एसडीएम ने सम्मान टोकरी देकर वोट करने की अपील की ।

IMG20230825123150

कार्यक्रम में एसडीएम रिषा ठाकुर तहसीलदार विकास जिंदल नायब तहसीलदार सहोदर राम जनपद पंचायत सीईओ सुरेश्वर नाथ तिवारी महिला बाल विकास रत्ना साहू अधिकारी प्राचार्य आत्मानंद संजय पंडा ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसडीओ आर के टंडन ग्रामीण यांत्रिकी एसडीओ कमलेश गुप्ता बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पत्रकारगण शामिल रहे ।

Screenshot 2023 08 25 12 48 15 44 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment