घरघोडा तहसील में घरघोडा नगर हल्का में पदस्थ रामकुमार जायसवाल को घरघोडा एसडीएम डिगेश पटेल ने घरघोडा हल्का से स्थानांतरित करते हुए उनके जगह नए पटवारी शंकर सिदार को नियुक्त किया गया है । प्राप्त जानकारी अनुसार रामकुमार जायसवाल को कसैय्या का प्रभार सौंपा गया है । नए पटवारी शंकर सिदार ने राजकुमार जायसवाल से प्रभार ले लिया है
घरघोडा नगर हल्का पटवारी बने शंकर सिदार
Published On: September 12, 2022 8:09 pm