नए सीईओ के लिए होगी कुछ चुनौती …!!
छत्तीसगढ़ शासन आदेशानुसार घरघोडा जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर शिव कुमार टंडन ने ज्वाइन किया है। आपको बता दे शासन शिव कुमार टंडन जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगाँव जिला कोंडागांव में पदस्थ रहे है फरसगांव में टंडन ने अपने कर्तब्यों का निष्ठा पूर्वक पालन किया । घरघोड़ा जनपद में शिव कुमार टंडन के पदस्थापना बाद जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जगी है की नए सीईओ के आने से पंचायतों का काम पुनः सुचारू रूप से चलेगा शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा जिसका लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा । तत्कालीन जनपद सीईओ नितेश उपाध्याय के पदस्थापना के बाद से जनपद पंचायत हमेशा विवादों के साथ सुर्खियों में रह है उनके द्वारा उपजाए विवादों पर लगाम लगाते हुए शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से चलना नए सीईओ के लिए चुनौती होगी ।