घरघोडा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का प्रधानमंत्री आवास का सपना होगा पूरा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220726 121942

प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत घरघोडा क्षेत्र के वित्तीय वर्ष 2016 – 20 तक कुल 3872 आवास स्वीकृति मिली है जिसमें से 3502 हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो गए है ।370 अधूरे है जिसका केंद्र और राज्य शासन द्वारा किश्त प्रदान की जा रही है

अक्टूबर 2022 से जारी पहला किस्त 6 दूसरा किश्त 52 तीसरा किश्त 210 चौथा किश्त 877 हितग्राहियों को जारी किया जा चुका है । निर्धारित स्तर पूर्ण करने के पश्चात आगामी किश्त भी दिया जाएगा , संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण द्वारा यह आश्वस्त किया गया है । वित्तीय वर्ष 2016से 2020 के हितग्राहियों के लिए भरपूर पैसा आवास के नोडल खाता में उपलब्ध है सभी हितग्राहियों को निर्देशित किया गया है कि आवास जल्दी पूर्ण कर भुगतान राशि ले लेवे ।

वर्ष 2020 -21 में जनपद पंचायत में 656 आवास स्वीकृत हुए है 8 जनवरी फरवरी में राशि जारी किया जाना संभावित है ।वर्ष 2022 – 23 में 500 आवास स्वीकृत होने की संभावना है जो जनवरी फरवरी तक हो सकता है । उक्त जानकारी प्रधानमंत्री आवास प्रभारी लंबोदर चंद्रा ने दी है ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment