



डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा तहसील में आज एक वृहद राजस्व शिविर का आयोजन किया गया l जिसमे राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर रायगढ़ श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर तहसील कार्यालय घरघोड़ा में प्रात: 10.30 बजे से राजस्व शिविर लगाया गया l

आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व ही पटवारियों का हड़ताल खत्म हुआ है महीनों चले पटवारियों के हड़ताल से राजस्व विभाग के बहुत सारे काम रुके हुए थे साथ मे वर्तमान में स्कूल के खुलने से स्कूली बच्चों के आय , जाति व निवास प्रमाण-पत्र के लिए अभिभावकों का सिर दर्द बना हुआ था शिविर के लगने से उक्त अभिभावकों का सिर दर्द कम हो जाएगा साथ मे शिविर के लगने से नक्शा बटांकन, फौती नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख सुधार, किसान किताब, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, नक्शा-खसरा, बी-1, डिजिटल सिग्नेचर व अन्य राजस्व मामलों का मौके पर निराकरण किया गया है ।

घरघोड़ा के शिविर में कुल 577 आवेदन आये है जिसमे 553 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है बचे 24 प्रकरण न्यायालय में लंबित है वही घरघोड़ा अनुविभाग के तमनार तहसील में 1346 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 1326 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया 20 प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण निराकरण नही किया जा सका है घरघोड़ा के उक्त शिविर में घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी ऋचा सिंह ठाकुर, तहसीलदार विकाश कुमार जिंदल, नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी, आर आई व पटवारीयों की उपस्थिति में शिविर लगाया गया था


