वन मंडल रायगढ़ के घरघोडा रेंज में आज वन विभाग की ओर से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वन रेंज में वन्य जीवों के साथ वनकर्मियों और आम नागरिकों के संघर्ष को न्यूनतम करने पर जोर दिया गया। साथ ही वनकर्मियों को विभिन्न बिदुओं पर जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने रेस्क्यू आपरेशन पर विस्तृत प्रशिक्षण दी साथ ही किसी भी संघर्ष की स्थिति में वन्य जीव को सकुशल बचाते हुए अन्य लोगों की जान भी बचाने का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी दीपक विश्वकर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र गंडेचा परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर , बीट गार्ड शामिल रहे ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।