छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्य भोजन बनाने वाली रसोईया संयुक्त संघ के आह्वान पर समान वेतन, समान काम एवं माईक सेट 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 20 मार्च 23 से रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है को लेकर आज घरघोड़ा स्कूलों में मध्यान भोजन बनाने वाली बहनों के रसोइया संघ ने अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए ज्ञापन सौपा है मुख्य मांग 1 रसोईयों को नियमित किया जावें। 2 रसोईयों को कलेक्टर दर मानदेय दिया जाये। 3 रसोईयों को निकाल बाहर करना बंद किया जायें। को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना देने घरघोडा ब्लॉक के 340 रसोईया एसडीएम कार्यलय व बीईओ कार्यलय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा।
घरघोड़ा रसोइया संघ ने एसडीएम बीईओ को सौंपा ज्ञापन
Updated On: March 21, 2023 9:46 pm