---Advertisement---

घरघोड़ा में रेत तस्करी में चढ़ी एक और बलि , नाबालिग का ट्रैक्टर में दबकर करुणाँत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220602 122442

राजस्व और वन विभाग की शह से मात खाती व्यवस्था

कोयले के बाद रेत तस्करी का गढ़ बने घरघोड़ा शहर में इन दिनों राजस्व और वन विभाग के अधिकारी की छत्र छाया में सुविधाओं के साथ चल रहे रेत तस्करी का व्यवसाय तस्करों का फेवरेट धंधा बन चुका है । मोटी कमाई और व्यवस्था संरक्षक अधिकारी की निगेहबानी में तस्कर और अधिकारी दोनो ही लाल नजर आते हैं । लगातार घरघोड़ा क्षेत्र के तीन पॉइंट टेरम ,कंचनपुर एवं बैहामुड़ा के नदी के घाट से नदी का सीना चीर कर जेबें भरी जा रही है और पर्यावरण पर चोट के साथ साथ शासन को भी राजस्व का नुकसान उनके ही मातहत करवा रहे हैं । अधिकारी की इस स्वेच्छाचारिता से यह तो स्पष्ट है कि वो शासन के निर्देशों के पालन के बजाय अनैतिक आमद को प्रिफरेंस दे रहे क्योंकि शायद उन पर किसी का वरद हस्त है जो उन्हें न प्रकृति की चिंता है न अपने पदीय कर्तव्यो की ।

नाबालिग,तस्करी के रेत से भरी ट्रेक्टर और दुःखद मौत 

महज 2 दिन पूर्व टेरम के पॉइंट से तस्करी में लिप्त एक ट्रैक्टर में बालू को तस्करी की जा रही थी जहां एक दुर्घटना हो गयी और ट्रेक्टर पलट गया जिसमें 15 साल के नाबालिग की दब कर मौत हो गयी । इससे पहले भी कई वारदातें होती रही हैं जिसका सीधा संबंध रेत की तस्करी के खेल से है परंतु सब जानते समझते हुए भी कब्रों के कफ़न तैयार करती व्यवस्था के साथ अधिकारी का जुड़ाव शुभ संकेत तो कतई नही हैं।

तस्करी पर राजस्व के कागजी कार्यवाही के घोड़े और सिक्युरिटी मनी वाली सेफ्टी??

सूत्रों की मानें तो रेत तस्करी के लिए पूरा मैनेजमेंट बिठाया गया है जिसमे अधिकारी को एक निश्चित रकम बतौर सिक्योरिटी मनी पहुंचाई जाती है । इसमे जो सिक्योरिटी मनी में शेयरिंग नही करता है उस ट्रेक्टर की धड़ पकड़ निश्चित होती है । इसलिए सभी तस्करों द्वारा पूरी टीम के बिहाफ में अधिकारी को लिस्ट और सिक्योरिटी मनी पहुंचाई जाती है और सतत सँबंधो पर काम आसानी से चलता रहता है ।

सिक्योरिटी मनी के बाद टेंशन पर राजस्व अधिकारी से तू तू मैं मैं

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी मनी लेने के बाद भी ट्रेक्टर पकड़े जाने को लेकर अधिकारी और ट्रेक्टर वालो के बीच तू तू मैं मैं हो गयी । यह तू तू मैं मैं थाने के परिसर में हुई जहां सिक्योरिटी मनी की बाते भी खुलकर राजस्व अधिकारी को कही गयी । अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो निश्चय ही जांच का विषय है पर रेत तस्करी की बढ़ती धमक और सुस्त प्रशासन के कारण घरघोड़ा की फिजा अशांति की ओर निरन्तर बढ़ रही है ।

बालू तस्करी पर खबर ना चलाने छूटभैया गुंडे और प्रशासनिक दबाव ??

जब भी कोई पत्रकार खनिज तस्करी को लेकर खबर चलाता है विभिन्न तरीके से पत्रकारों पर दबाव डाला जाता है यहां तक कि उन्हें फर्जी केस में भी फंसाने की धमकी दी जाती है। हालांकि पत्रकारों के लिए यह धमकी कोई नई बात नहीं है और ऐसी खोखली धमकियों से पत्रकार डरते भी नहीं ! मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इस तरह की खुली भ्रष्ट व्यवस्था एक गंभीर विषय है। अब इसमें देखने वाली बात होगी कि क्या जिले की प्रशासनिक अमला घरघोड़ा के इस भ्रष्ट व्यवस्था पर नजरें इनायत करता है कि नहीं ?? 

वन क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन को लेकर, चुप्पी साधे बैठा वन विभाग ??

घरघोडा विकासखंड के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां से बालू वन क्षेत्र से होकर निकलता है जिसको लेकर वन विभाग भी मलाई खाने में पीछे नहीं हटता, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो बालू तस्कर छोटे साहब को चढ़ावा नही चढ़ाता उन गाड़ियों का चल पाना बड़ा मुश्किल है चाहे वह टेरम हो या कुरकुट नाला हो ?? वन विभाग के बड़े अधिकारी इसको लेकर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं! इससे एक बात तो स्पष्ट होता है कि क्या इन छोटे अधिकारियों के भ्रष्ट व्यवस्था में उनका भी हिस्सा है ??


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment