नगर पंचायत के वार्ड 10 में पहली बार हुआ आयोजन
घरघोड़ा- हमारी संस्कृति प्रकृति को संरक्षित करने वाले हमारे आदिवासियों भाइयो के विश्व आदिवासी दिवस पर आज घरघोड़ा नगर के वार्ड 10 झांप पारा में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा आदिवासी महापुरुषों एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र की पूजा के तत्पश्चात राजगीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया वरिष्ठ जनों द्वारा जहां समाज को मजबूत बनाने समाज के लोगो को शिक्षित बनाने व एक शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है नारे पर जोर दिया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने जहां अपने विचार रखे कि किस तरफ समाज को मुख्य धारा से जोड़ के रखा जा सके वही समाज की बेटियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया समाज के वरिष्ठ नागरिक गंगा पैंकरा के सौजन्य से प्रकृति को संरक्षित करने 100 से अधिक सराई के पौधों का वितरण किया गया वही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बेटियो को पार्षद नीरज शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया ।
उक्त आयोजन के संयोजक संतोष पैकरा व सह संयोजक सूरज पैकरा द्वारा अल्प समय में ही भब्य आयोजन की रूप रेखा तय कर दी जिसको उपस्थित जन समूह ने सराहा उक्त उक्त कार्यक्रम का संचालन अक्षय पैंकरा व नीलम पैंकरा (गुंजा) द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेघनाथ पैकरा संरक्षक कंवर समाज डोलेसरा गंगा पैकरा सचिव कंवर समाज जनक पैंकरा राजू सिदार मनोज पैकरा सुखसिंग पैकरा लाल बहादुर पैकरा हेमसागर पैकरा हरिश्चंद्र पैकरा खेम पैकरा गोकुल पैकरा नरेश पैकरा राजू पैकरा राजू नेगी तेज प्रताप कुबेर मुन्ना सुरेंद्र पैकरा व सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।