जेपीएल के स्वत्रंत प्रबंध निर्देशक सुदर्शन गर्ग ने शुभारंभ कर दी सौगात
घरघोड़ा में क्रिकेट के लिए सुनहरा दिन है आज क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जेपीएल समूह द्वारा निर्मित प्रदेश स्तरीय पहला क्रिकेट इंडोर प्रेक्टिस ग्राउंड मिला है घरघोडा के स्टेडियम मैदान में ऑल स्टार क्लब के तत्वावधान में जेपीएल एकेडमी का संचालन किया जाता है जेपीएल द्वारा संचालित एकेडमी में कोच के माध्यम से 50 से लड़के लड़कियां यहां राष्ट्रीय स्तर के लिए खेल को निखार लाने के लिए कड़ी मेहनत कराया जा रहा है । बारिश और तेज धूप में क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल बाधित न हो इसके लिए जेपीएल तमनार ने अपने संचालित एकेडमी के इंडोर प्रेक्टिस ग्राउंड का निर्माण किया है जिसका शुभारंभ जेपीएल के सुदर्शन गर्ग स्वतंत्र निर्देशक जेपीएल के द्वारा रिबन काट कर किया गया है सीएससीएस के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय के प्रयास से जेपीएल तमनार द्वारा इंडोर प्रेक्टिस ग्राउंड का निर्माण किया गया है।
जेपीएल समूह के स्वतंत्रता प्रबंध निर्देशक सुदर्शन गर्ग ने बताया कि जेपीएल समुह द्वारा घरघोडा हाई स्कूल ग्राउंड में संचालित जिंदल एकेडमी के द्वारा कराया गया है प्रदेश स्तर पर यह पहला सर्व सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम है यहाँ जिंदल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था दी गई है आज इंडोर प्रेक्टिस ग्राउंड के मिलने से खिलाड़ी बारिश गर्मी में खेल पाएंगे जिससे खिलाड़ियों का खेल प्रतिभा में और निखार आएगा ।