घरघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी … हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश रही नाकाम, मर्ग जांच पर हुआ हत्या का खुलासा …. दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी को फांसी पर लटकाकर किया हत्या

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEghI0B3GUJOzp4NqV0sCT kBW1HXpGTaE0RZ1fDEo2Tsc6aOE znMg4nUIU6krdAohKN4gYgg mtxBxPjcoysG7xcKJWQjMbiRN4UMcrA8o fcpb4X6uPKIMHeIApi1bnPJSTON2lXH Q8RczKcWp5b1IRZPbBK7 NywUKABpqO81weyoOUQmqQkWLfAw=w400 h300

घरघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड


एंकर – घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कसैयाडीपा डाक्टर कालोनी में महिला के मौत के मामले में घरघोड़ा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मर्ग जांच में आरोपियों द्वारा महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का खुलासा किया गया है । आरोपी मृतिका का पति सुभाष भगत स्वास्थ्य कर्मी है,  जिसने उसकी पत्नी को अन्य युवक द्वारा बदनाम करने से आत्मग्लानि वश फांसी लगाकर आत्महत्या दिखाने की फुलप्रूफ प्लानिंग तैयार कर अपने साथी शंकर साहू के साथ मिलकर पत्नी की हत्या किया था । दोनों आरोपी षडयंत्र कर हत्या करने एवं साक्ष्य छिपाने के अपराध में अब सलाखों के पीछे हैं ।


मृतिका अर्चना भगत पति सुभाष भगत द्वारा थाना घरघोड़ा में मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि अर्चना भगत (मृतिका) से वर्ष 2011 में हुई थी । दोनों के दाम्पत्य जीवन से एक 08 वर्ष का एक पुत्र है । दिनांक 03.02.22 के रात्रि अर्चना बताई कि उसका पूर्व परिचित युवक उसके चरित्र को लेकर बदनाम कर रहा है । इस बात से अर्चना चिंतित थी । सुबह उठकर देखे तो अर्चना सिलिंग पंखा में साडी से फांसी लगाकर लटकी थी । अर्चना, उस युवक के बदनाम करने से आत्मग्लानि होकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की है । थाना घरघोड़ा में मर्ग क्रमांक 13/2022 धारा 174 CrPC दर्ज  कर जांच में लिया गया , मृतिका के मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के समय मौत पर संदेह व्यक्त किया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह को सभी पहलूओं पर सूक्ष्मता पूर्वक जांच करने का निर्देश दिया गया  जिनके द्वारा मृतिका के वारिशानों एवं मृतिका के घर आसपास रहने वालों को बयान दर्ज किया गया जिसमें पति-पत्नी के बीच मन मुटाव की बात सामने आया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मृतिका के पति को संदेह पर रखकर कड़ी पूछताछ किया गया । काफी पूछताछ के बाद संदेही मृतिका के पति सुभाष भगत द्वारा उसकी पत्नी के चरित्र शंका को लेकर अपने साथी शंकर साहू के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या करना बताया । 


आरोपी सुभाष भगत ने बताया कि घटना की रात्रि योजना बनाकर अर्चना भगत के गले में साड़ी को फंसाकर अर्चना के पीठ और अपने पीठ को सटा कर फांसी के फंदे को बलपूर्वक खींचा जिससे अर्चना बेहोश हो गई जिसके बाद अपने साथी शंकर साहू को मोबाइल पर कॉल कर घर बुलाया और दोनों मिलकर अचेत अवस्था में अर्चना को फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या कर दिये और घटना के बाद अर्चना द्वारा आत्मग्लानि वश ऐसा कदम उठाया गया है यह दिखाने अर्चना के मोबाइल से मैसेज किया गया । 


आरोपी सुभाष भगत पिता सुधीर को कसैयाडीपा घरघोड़ा से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, मृतिका का मोबाइल एवं आरोपी शंकर साहू  नवापारा तमनार रोड़ घरघोड़ा से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटर सायकल का जप्त किया गया है । आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । मृतिका के परिजनों द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी पर घरघोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment