
यूं तो घरघोड़ा नगर पंचायत का विवादों से चोली दामन का साथ है, हमेशा किसी ना किसी कारनामे को लेकर नगर पंचायत सुर्खियों में बना रहता है , इस बार मामला प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों से रिश्वत के पैसे की मांग को लेकर बात थाने तक जा पहुंची ।

घरघोड़ा वार्ड 12 कि निवासी दसमती साहू ने घरघोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 22/09/21 को करीब 08/30 बजे मेरे घर नगर पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के इंजीनियर के सर्वेयर नरेन्द्र पाडिग्रही मेरे घर आया और बोला कि प्रधानमंत्री आवास का चौथा किश्त पैसा लेना है तो मुझे 5000 हजार रूपए पहले दे तब मैं बोली कि मेरे पास पैसा अभी नही है। जब किश्त का पैसा आ जाऐगा तब मैं दूंगी तब सर्वेदर अचानक मेरे बेटे रामसाय को मां बहन की गंदी- गंदी गाली गलौज करने लगा जब मैं बीच बचाव करने लगी तो मेरे बाल को पकडकर खींचने लगा और धक्का मुक्की करने लगा मेरी बहू बीच बचाव में आयी थी तब उसको भी लात से मारा जिससे हम सब परिवार भयभीत है , शिकायत आवेदन जांच पर पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र पाणिग्राही निवासी रायगढ के विरूद्ध अपराध धारा 294, 506, 323 ताहि. का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
प्रधानमंत्री आवास में पहले भी हो चुकी है रिश्वत मांगने की मौखिक शिकायतें ….
घरघोड़ा नगर में प्रधानमंत्री आवास को लेकर विभिन्न तरीके से कर्मचारियों ने अवैध उगाही का तरीका निकाल लिया है कई बार अपात्र लोगों को आवास आवंटित कर दिया जाता है तो कई बार किस्त निकालने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है, जाहिर सी बात है पकड़े जाने पर गाज छोटे कर्मचारियों पर गिरता है, लेकिन इससे साफ तौर पर मना नहीं किया जा सकता कि बिना बड़े कर्मचारियों के सह के छोटे कर्मचारी इस तरह उगाही कर सकें ?
क्या कहते है –
विजय शिशु सिन्हा
अध्यक्ष नप घरघोड़ा
इस विषय पर बाहर से जानकारी मिली है कर्मचारियों से चर्चा करने पर रिश्वत की मांग से इनकार किया गया है अगर इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी ।
रामायण पाण्डेय
प्रभारी सीएमओ घरघोड़ा
मुझे इस प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।।

