



तहसील कार्यालय घरघोड़ा व तमनार में 02 मार्च 2023 को प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक वृहद राजस्व शिविर का आयोजन किया गया वृहद राजस्व शिविर में तहसील घरघोड़ा व तमनार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया इस दौरान तहसील कार्यालय में एसडीएम घरघोड़ा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं लिपिक सभी उपस्थित रहें ।

राजस्व संबंधी प्रकरणों में घरघोड़ा में 634 आये 550 निराकृत किया गया 84 लंबित है वही तमनार में 777 आये 736 निराकृत 41 लंबित है घरघोड़ा अनुविभाग अंतर्गत कुल 1411 आवेदन आये जिसमे 1286 आवेदन निराकृत किये गए 125 लंबित आवेदनों का जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिये गए है ।














