घरघोड़ा – डॉयल 112 वाहन में शिशु का जन्म , पेशेंट को अस्पताल ले जा रहे थे राइनो स्टाफ

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220324 WA0046

डॉयल 112 के ERV (emergency response vehicles) वाहन में घरघोड़ा राइनो स्टाफ के सूझबूझ से एक गर्भवती महिला द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया है । आज दिनांक 24.03.2022 को डॉयल 112 को घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर में रहने वाली रुकमणी राठिया पति पवन राठिया (उम्र 30 वर्ष) को लेबर पेन होने मेडिकल इमरजेंसी पर कॉल कर मदद मांगी गई ।

IMG 20220324 WA0045

डायल 112 के घरघोड़ा राइनों के कर्मचारी महिला एवं उसके परिवार के सदस्यों को वाहन में बिठाकर ग्राम कंचनपुर से सीएचसी घरघोड़ा के लिये रवाना हुये, रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर महिला के साथ अस्पताला आ रही महिलाओं द्वारा ERV वाहन में महिला का प्रसव कराया गया । महिला द्वारा एक शिशु को जन्म दी है । मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिन्हें सीएससी घरघोड़ा में भर्ती कराया गया है । प्रसूता के घरवालों द्वारा डॉयल 112 स्टाफ आरक्षक  सुरेंद्र कुमार भगत और ERV वाहन चालाक मुकेश अजगले को धन्यवाद दिया गया है ।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment