---Advertisement---

घरघोड़ा जनपद पंचायत के रोजगार सहायक संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल किया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230718 WA0068

डेस्क खबर खुलेआम

रोजगार सहायक संघ द्वारा बीते समय में शासन प्रशासन के समक्ष अपनी लंबित मांगो को लेकर कई बार आवेदन एवं सुचित किया जा चूका है किन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की मांगो के सम्बन्ध में उचित निर्णय नहीं लिया गया है । शासन के विभिन् योजनाओं को पंचायत स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है जो की जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है, मनरेगा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन मान निर्धारित है वहीँ रोजगार सहायक इससे वंचित है पदाधिकारियों की लगातर अनदेखी से उन्हें एक बार फिर हड़ताल की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है।

रोजगार सहायकों की प्रमुख लंबित मांगे है – 1 ग्रेट पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण किया जावे 2 नियमितिकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का शिविल सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नीयमावली लागु किया जाए। वर्तमान में जनपद पंचायत घरघोड़ा के समस्त पंचायतों के रोजगार सहायक कृष्णा बेहरा फकीर गुप्ता राजेंद्र प्रसाद कुर्रे टिकेस्वर गुप्ता गजानन्द पटेल बोध राम माझी रमेश यादव सरिता सिदार चित्रो राठिया अर्चना पैंकरा एवं अनके साथी गण अपनी उपस्थित देते हुए हड़ताल में डटे हुए हैं।।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment