घरघोड़ा के हरे भरे मैदान में ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शानदार आगाज

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230106132842 BURST001

आयोजन में एसडीएम रोहित कुमार सिंह एसडीओपी दीपक मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए !!

Screenshot 2023 01 06 13 33 31 68 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

आयोजन में डॉक्टर विकास शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को सेवा दी जा रही है

IMG 20230106 131523

घरघोडा के ईडन गार्डन जैसे हरे भरे मैदान में ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आल स्टार के तत्वावधान में 39 वाँ वर्ष का शुभारंभ हो गया है । सर्वप्रथम ओपी जिंदल के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया । मुख्य अतिथि सहित अतिथियों के पुष्पहार से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि डी.के भार्गव उपाध्यक्ष लाइजनिंग जनसंपर्क विभाग ने आज छेरछेरा के अवसर पर नगरवासियों के द्वारा खिलाड़ियों के रुकने के लिए हॉस्टल की मांग पर पूरा करने मंच से घोषणा किया गया । प्रतियोगिता में कुल 8 टीमो ने भाग लिया है जिसमे कई टीमों में रणजी खिलाड़ी भी घरघोड़ा के मैदान में अपना जौहर दिखाने के लिए खेलेंगे ।

IMG20230106114209

आज का उद्धघाटन मैच एपी ब्लास्टर विरुद्ध संस्कार स्काई रायगढ के मध्य खेला गया जिसमे एपी ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का चयन किया गया ।

IMG20230106115119

मुख्य अतिथि उपाध्याय लाइजनिंग जनसंपर्क विभाग डी.के भार्गव विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शर्मा , ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस शिव शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पंडा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस , अध्यक्ष आल स्टार क्लब मनोज विश्वाल एल्डरमैन नागेंद ठाकुर महाप्रबंधक सीएसआर आर के शर्मा सीएसआर राजेश रावत राजेश मित्तल , राजेंद्र शर्मा ,संतोष अग्रवाल , आशीष शर्मा , वरिष्ठ खेल शिक्षक जफर उल्लाह सिद्दीकी गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी मौजूद रहे । मंच संचालन संतोष कुमार पांडेय ने किया

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment