छःग शासन एवं संचालक आयुष के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस आर पैकरा की कुशल मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम डेहरीडीह मैं दिनांक 11/1/2023 दिन बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 342 रोगियों का निदान कर नि शुल्क दवाई वितरण किया गया इस मेले में डॉक्टर M B गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार के बारे में जानकारी दी गई आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष मंत्रालय की दिशा निर्देशानुसार 2022 – 2047 तक संपूर्ण भारत में हमारा विभागआयुर्वेद को घर घर पहुँचाने का बीड़ा उठाया है
मेले का शुभारंभ श्याम कुमार राठिया सरपंच ग्राम पंचायत डेहरिडीहएवं पंच एवं टेकलाल पटेल गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी जी का पुजाअर्चनाएवं दीप प्रज्वलित कर किया गया इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक डॉक्टर पी के पाणिग्रही डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर प्रेम नारायण राठियाडॉक्टर मनोज दास एलोपैथिक विभाग से श्रीमती सारिका लकड़ा श्री विनोद गुप्ता बिन्नी गुप्ता नंदनी पटेल सी एच ओ सरिता गुप्ता मनोज पैकरा बिजय बेहराआयुर्वेद फार्मासिस्ट करुणा सिदार कार्तिक एवं सभी मितानीनो नेअपनी सेवाएँ दी