---Advertisement---

घरघोड़ा के एसबीआई और सेंट्रल बैंक तथा खरसिया के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थाना प्रभारी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230925 WA0048

डेस्क खबर खुलेआम

IMG 20230925 WA0047

बैंकों की सुरक्षा परखने बैंकों का किया जा रहा सुरक्षा आडिट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर बैंकों के सुरक्षा आडिट का अभियान चलाया जा रहा है । थाना प्रभारीगण उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था जिसमें बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी, सुरक्षागार्ड की जांच, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक के ग्राहक को वित्तीय फ्रॉड की जानकारी देना शामिल है । आज दिनांक 25.09.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा ने एसबीआई घरघोडा और सेंट्रल बैंक घरघोड़ा तथा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक खरसिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया ।

IMG 20230925 WA0045
थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर सुमित बेरिया की उपस्थिति में बैंक का सुरक्षा ऑडिट किया गया उन्होंने बैंक के सुरक्षा गार्ड, पैनिक अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा की तसल्ली पूर्वक जांच किया तथा पाई गई खामियों की टीप दर्ज कर बैंक मैनेजर को शीघ्र व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये । वहीं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा एसबीआई घरघोडा और सेंट्रल बैंक घरघोड़ा के प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी निर्देश देकर बैंक के बाहर अनावश्यक मंडरा रहे युवकों को कड़ी समझाइश देकर बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया । इसी कड़ी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर स्टाफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित 6 बैंकों में अकस्मात पहुँचकर सुरक्षा जांच किया गया पुलिसकर्मी बैंकों के शाखा प्रबंधकों व स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा कर बैंक के अंदर, बाहर और सड़क तक फोकस करने सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने और सीसीटीव्ही फुटेज सहेज कर रखने कहा गया । पुलिसकर्मियों ने बैंक के सायरन और बैंकों में आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया।
IMG 20230925 WA0044
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment