बढ़ते कॅरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो को बूस्टर डोज लगाने का अभियान जारी किया गया है । घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल के दिशानिर्देश में आज 8 अगस्त को बूस्टर डोज के लिए महा अभियान चलाया गया । इस अभियान में 8400 सौ लोगो को बूस्टर डोज लगाया गया । कोविड19 संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का अभियान काफी महत्वपूर्ण है संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के साथ समाज की जिम्मेदारी सुनिश्चित है ।
एसडीएम डिगेश पटेल ने कहा है कि महामारी का खतरा अभी नही टला है टीका के तीनो डोज को जरूर लगाएं
टीम खेतों में पहुँचकर लगा रहे बूस्टर डोज
टीकाकरण के अभियान में स्वास्थ्य कर्मी जनपद कर्मी राजस्व विभाग के कर्मी घर घर पहुँच रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का समय चल रहा है को मद्देनजर कर्मी खेतों में पहुँचकर बूस्टर डोज लगा रहे है ।
टीकाकरण के महा अभियान में राजस्व विभाग के साथ जनपद पंचायत स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त रूप अधिक से अधिक लोगो को बूस्टर डोज लगाने के महा अभियान को सफल बनाने जोर लगाया दिया । जनपद सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय ने जनपद पंचायत के कर्मचारी सचिव , रोजगार सहायक , सरपंच , बीएमओ डॉ एस.आर पैंकरा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ , मितानिन , कार्यकर्ता , सहायिका , राजस्व विभाग के पटवारी कोटवार के माध्यम से गाँव गली मोहल्ले घर बड़ी खेत पहुँचकर 8400 लोगो को बूस्टर डोज लगाया । टीकाकरण महाअभियान की पूरी प्लानिंग एसडीएम डिगेश पटेल के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ नितेश कुमार पटेल ने की है ।