



desk khabar khuleaam Hiralal rathiya
घरघोड़ा से रायगढ़ जाने वाली रोड अमलीडीह से घटिया सड़क निर्माण की गुणवत्ताहीन बनाई जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि कई बार सड़क को बनाया गया लेकिन रोड को जैसे की तैसे रह जाती है सड़क साल भर नई टिकती और धज्जियां उड़ जाती है। सड़क को लेकर हमेशा बड़ी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है इसलिए इसबार सही सड़क निर्माण को लेकर पुनः आंदोलन करने की बात कही जा रही है

हीरालाल राठिया की रिपोर्ट


