ग्राम बनेकेला में स्वच्छता अभियान के तहत मितानिन ने कराया नाली सफाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 11 18 15 54 31 41 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2022 11 18 15 54 42 90 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

संवाददाता हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा – गन्दगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी। चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में ही डालें। जब हमारा भारत स्वच्छ होगा, तभी तो हर सपना सच होगा। देश तभी साफ होगा, जब स्वच्छता में सबका हाथ होगा।इसी क्रम में लैलूंगा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केरा बहार के ग्राम बनेकेला में ग्राम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मितानिन पुष्पा राठिया बनेकेला ग्राम पंचायत केराबहार आज स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम बनेकेला के मितानिन पुष्पा राठिया द्वारा पुरे गांव की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, सफाई करने वाले लेबर लगाकर गांव के सड़क किनारे बने नालियों को साफ-सफाई कराया जा रहा है। जिससे नालियों की दुर्गंध एवं विभिन्न प्रकार की वायरस बीमारियों से निजात पाने का का मुख्य उद्देश्य गांव गली नालियों में स्वच्छता बनाए रखना ही स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जिसका पालन बने अकेला गांव के मितानिन पुष्पा राठिया द्वारा अपनी उत्तरदायित्व बखूबी निभाया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment