जांच के बाद मुठी भर चावल 2-2 किलो पकड़ा दिया गया समूह द्वारा
ममता साहू
लैलूंगा/अमर स्तंभ खाद्यय आफ़िश से महज 2 किलोमीटर पर बसे ग्राम पंचायत रुडुकेला का मामला सामने आया है आपको बता दे की शाशन की महत्वपूर्ण। योजना में से एक है गरीबो को मुफ्त में चावल देना ।लेकिन रुडुकेला के पंचायत में अनन्या समूह द्वारा pds दुकान संचालित किया जा रहा। जिसको पूनम चौहान द्वारा चलाया जाता है। जिसका शिकायत ग्रामीणों द्वारा खाद्य विभाग लैलूँगा में शिकायत किया गया था कि। अनन्या समूह द्वारा माह अप्रेल का अतरिक्त चावल को गबन करने का आरोप लगाया गया है,शासन द्वारा गरीबो को अतिरिक्त राशन दिया गया है जिसको समूह ने वितरण नही किया ,ग्राम पंचायत रुडुकेला में जमकर राशन घोटाला हुआ।, उन्हें तो केंद्र सरकार द्वारा आवंटित चावल मिल गया, पर सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें अतरिक्त चावल की जानकारी नहीं थी।इसका फायदा राशन दुकान संचालक के तौर पर समूह ने उठाया और पूरा राशन खा गए। इसमें खाद्य विभाग की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है। क्योंकि की जांच के दिन खाद्य अधिकारी के तौर पर फ़ूड इंस्पेक्टर श्रीमती प्राची सिंहा खुद आई थी । और हितग्राहियों से पूछताछ करने के पश्चात बयान ली थी ।जिसमे फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से लोगों को बताया गया था कि आप लोगो को अपैल का अतिरिक्त चावल नही दिया गया । जिस पर में तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जिसकी जानकारी लोगों को नहीं थी। इसका फायदा राशन दुकान संचालक ने उठाया, और चावल को खा गये। जांच एक माह पूर्ण होने पर भी आज दिनांक तक कार्यवाही नही हुई जिससे लोगो पर कॉफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगो की माने तो जल्द कार्यवाही नही हुई तो उग्र आन्दोलन करेंगे।
इस सबन्ध में जब खाद्य निरीक्षक से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उनका कहना है हमने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेज दिया है जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसे ही कार्यवाही की जावेगी
इनका कहना
अगर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन करने और इस विषय पर क्लेक्टर महोदय को शिकायत करेंगे
मनोहर गुप्ता हितग्राही