ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर , जनपद अधिकारी के सह पर सरपंच सचिव की सांठगांठ से परिजनों को किया लाखो का भुगतान .. !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220516 101211

2 पंचायत सचिव श्याम लाल का भ्रष्टाचार और सचिव चोली दामन का साथ , भ्रष्टाचार के लिए जनपद के एक छोर से दूसरे छोर का दिया चार्ज ..

घरघोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत में भेंगारी में हो रही जमकर धांधली …

घरघोड़ा जनपद के यह सचिव श्याम लाल किसी परिचय का मोहताज नही है भ्रष्टाचार और इस सचिव का नाता चोली दामन का रहता है कई बार इस सचिव को निलंबित किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विभागीय जांच के नाम पर जाँच अधिकारियों की टीम जांच करने पहुँचती है और गांधी जी के दर्शन करते ही इस सचिव को हमेशा की तरह दोषमुक्त कर दिया जाता है । 

कया ग्राम पंचायत के लिये जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा लीलाधर सिदार के नाम से आदेश जारी किया गया था परंतु जिला कार्यालय के आदेश के विपरीत नियमों को ताक में रख कर घरघोड़ा जनपद स्तर से ही सीईओ ने सचिव श्याम लाल पटेल को भ्रस्टाचार करने के लिए अतिरिक्त प्रभार दे दिया है 

घरघोड़ा जनपद का यह सचिव कही न कही अधिकारीयो के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी से कम नही माना जा रहा है इसलिए इस सचिव को घरघोड़ा जनपद पंचायत में 1की जगह 70 किमी दूर दूसरे पंचायत का प्रभार सौंपा गया है । घरघोड़ा जनपद पंचायत में अधिकारी के द्वारा इसके कार्यो पर आंखे मुद लेना मिलीभगत को दिखाता है । 

शासन के पैसों को जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार राशि की व्यवस्था कर रही है वही घरघोड़ा जनपद पंचायत के अधिकारी के सह पर ग्राम पंचायत भेंगारी सरपंच सचिव अपने जेब मे पैसों को भरने में लगे है जिसमे जनपद पंचायत सीईओ सरपंच सचिव सीधे लाभान्वित हो रहे । भेंगारी पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर अपने सगे संबंधियों पढ़ने वाले बेटी बेटियों के नाम पर लाखों का बिल लगाकर आहरण किया गया है । इसके बावजूद अधिकारी का मौन रहना मिलीभगत को दर्शाता है । जिला पंचायत सीईओ से ग्राम पंचायत भेंगारी के लोगो की मांग है की श्याम लाल जैसे भ्रस्ट सचिव को ब्लाक मुख्यालय वरन जिले से बाहर भेज देना चाहिए और साथ ही शासन के पैसों का बंदरबांट करने वाले सचिव के खिलाफ न्यायिक जांच की जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment