घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी में पदस्थ 4 बार के निलंबित श्याम लाल पटेल धुरंधर सचिव व सरपँच रामवती मांझी ने खुलकर पद का लाभ लेते हुए धारा 40 की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बेटी दामाद , बेटी , देवर अन्य परिजनों के नाम लाखो का आहरण किया गया है जिसकी शिकायत टीएस सिंहदेव पंचायत मंत्री से लेकर एसडीएम घरघोड़ा , सीईओ जनपद पंचायत घरघोड़ा को किया गया है । पंचायत मंत्री ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जाँच के आदेश जारी किया है जनपद पंचायत सीइओ ने 3 सदस्यों की टीम गठित कर जाँच कराया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत के ही उपअभियंता को भी जाँच अधिकारी बनाया गया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सीईओ के द्वारा उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव व उपअभियंता को जांच के आड़ में लीपापोती कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।