ग्राम पंचायत भेंगारी में सरपँच सचिव ने किया धारा 40 का उल्लंघन , शिकायत पर जनपद सीईओ द्वारा सचिव को बचाने लीपापोती का प्रयास ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20211007 134511~2

घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी में पदस्थ 4 बार के निलंबित श्याम लाल पटेल धुरंधर सचिव व सरपँच रामवती मांझी ने खुलकर पद का लाभ लेते हुए धारा 40 की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बेटी दामाद , बेटी , देवर अन्य परिजनों के नाम लाखो का आहरण किया गया है जिसकी शिकायत टीएस सिंहदेव पंचायत मंत्री से लेकर एसडीएम घरघोड़ा , सीईओ जनपद पंचायत घरघोड़ा को किया गया है । पंचायत मंत्री ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जाँच के आदेश जारी किया है जनपद पंचायत सीइओ ने 3 सदस्यों की टीम गठित कर जाँच कराया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत के ही उपअभियंता को भी जाँच अधिकारी बनाया गया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सीईओ के द्वारा उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव व उपअभियंता को जांच के आड़ में लीपापोती कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment