---Advertisement---

ग्राम पंचायत चोरगा व गुडूबहाल पंचायत का बड़ा कारनामा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230703 152733 1

डेस्क खबर खुलेआम बज्रदास महंत

15 वे वित्त राशि का करारोपण अधिकारी व सरपंच मिलकर चेक से आहरण करने का कारनामा

लैलूंगा / रायगढ़ जिले के लैलूंगा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ुबहाल और चोरंगा में सचिवों के हड़ताल के दौरान लैलूंगा जनपद में पदस्थ करारोपण अधिकारी रिझन लकड़ा को पंचायत के गतिविधियों को चलन में रखने चार्ज दिया गया था जिसपर रिझन लकड़ा ने मिले अधिकारों को पूरी तरह दुरुपयोग करते हुए 15 वे वित्त आयोग की राशि को चेक विड्रॉल कर आहरण कर लिया गया है ग्राम पंचायत चोरंगा में सरपंच के साथ मिलकर लगभग 4,50,000 रु का आहरण कर लिया गया है वही गुड़ुबाहल सरपंच के साथ भी साठगांठ कर बिना कार्य किये 2 लाख रुपये आहरण किया गया है। आखिर चेक बुक किस आधार पर जारी हुआ क्या इसमें बैंक कर्मचारी की भूमिका भी रही या किस नियमों के तहत 15 वे वित्त का चेक जारी किया गया और तत्काल प्रभाव से जिले का पहला मामला है। आपको बता दे कि सचिवों के हड़ताल खत्म होने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है वही इस मामले को लेकर अधिकारी भी सन पड़े है। अब इस पूरे मामले को दबाने 15 वे वित्त की राशि को पुनःवापस कराने में लगे है परंतु एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह का घपलेबाजी किया गया जिसमें सरपंचों की सांठगांठ किसी छुपा नही है। वही अब राशि जमा करने की जद्दोजहद में लगे हुए है आनन फानन के मामले को दबाने में अधिकारी भी सहयोग में लगे है लेकिन क्या नियम के विरुद्ध जाकर 15 वे वित्त की राशि का इस तरह बंदरबाट करने वाले लोगों पर प्रशासन कोई कार्यवाही नही करेगी 15 वे वित्त आयोग की राशि के सम्बंध में जिला प्रशासन ने शुरू से कड़े निर्देश जारी किया गया था उसके बाउजूद इस तरह का घपलेबाज सरपँच व करारोपण पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल जब इस सम्बंध में करारोपण और सरपंच से जानकारी लिया गया तो स स्वीकार करते हुए कहा गया कि गलती तो किये है लेकिन इस पैसे को वापिस कर देंगे पैसे के इंतेजाम में लगे है कहा गया है वही गुडुबहल सरपंच ने काल रिसीव नही किया है वाट्सप के जरिये पूछने पर मंगलवार को मिलकर बात करने की बात कही है पूरा मामला जांच का विषय है निष्पक्ष जांच के बाद अधिकारी क्या कार्यवाही करते है यह देखने वाली बात होगी ।

बज्रदासमहंत की खास रिपोर्ट

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment