लैलूंगा – ग्रामीण महिला सर्व सेवा संस्थान के द्वारा अमरदीप स्कूल परिसर लैलूंगा में आयोजित कार्यक्रम वृद्धजन सेवा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें वृद्धजनों का तिलक लगाकर सम्मान किए एवं कंबल वितरण किए गए वही उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चक्रधर सिंह ने शिरकत की वही विधायक ने अपने उध्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वृद्धजनों का सम्मान करना बड़ा ही सौभाग्य की बात है हर व्यक्ति को अपने माता पिता सहित सभी बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और इस कार्यक्रम के लिए तिलोत्तमा वैष्णव को धन्यवाद देते हुए ऐसे कार्य करते रहने की बात कही साथ एक विधायक और कटकलिया का गौटिया होने के नाते मेरे जितना सहयोग होगा हर समय करने की बात कही कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी वृद्धजनों का सम्मान किया और पूस पुन्नी की बधेउ दिया वृद्धजनों का सम्मान समारोह में महिलाएं और पुरुष लगभग दो सौ की संख्या में उपस्थित हुए सभी वृद्धजनों को कम्बल वितरण के बाद स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण पैंकरा, जनपद के उपाध्यक्ष लखन सारथी, जनपद सदस्य स्नेहलता सिदार , पार्षद आदित्य बाजपेयी, सरिता पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रवींद्रपाल धुर्वे भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कौशिक विनय जायसवाल,सहित जनपद के अधिकारी एवं नगर पंचायत सीएमओ पंकज पांडे एल्डरमेन शंकर यादव दीनबंधु पटेल डॉक्टर धरम पैंकरा पत्रकार बज्रदास महंत सहित स्कूल के समस्त स्टाप व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।